खनन भंडारण में करोड़ों का घोटाला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र : खनिज के मामले में जितना विख्यात सोनभद्र है उतना ही विख्यात यहाँ पर अवैध रूप से राजस्व को क्षति पहुचाने के मामले में भी विख्यात है। हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर उच्च कार्रवाई ज़रूर करती है।खनन भंडारण में फर्जी सी प्रपत्र जारी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने के मामले में चोपन पुलिस को पहली सफलता मिल गई ।मुखबिर की सूचना पर मुकदमा में वांछित अभियुक्त रवि कांत पांडे को आज सुबह पुलिस ने छपका रावटसगंज से गिरफ्तार कर लिया ।जिसके पास से फर्जी ई प्रपत्र सी बेचकर अभियुक्त रविकांत पांडे के हिस्से में कमीशन के रूप में प्राप्त ₹188000 तथा अभियुक्त के पास इस घटना में प्रयुक्त एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद कर लिया। इस कार्रवाई के बाद खनन इलाके में हड़कंप मच गया।

सीओ सदर ने खुलासा करते हुए बताया कि, बन्द पड़ी खदानों के लाइसेंस पर गलत फॉर्म सी जारी कर उच्चे दामों में बेचते थे। पुलिस ने रैकेट के सरगना रवि पांडेय को अरेस्ट किया है। पूरा मामला लगभग 1 करोड़ 40 लाख का है। मौके से आरोपी के पास से 1 लाख 88 हज़ार रुपये बरामद किए गए है। साथ ही एक मोबाईल भी बरामद किया गया है। जिसका उपयोग अपराध के लिए किया जा रहा था। मई महीने में मामला सामने आने के बाद खनन अधिकारी द्वारा अपराध पंजीकृत कराया गया था। ये पहली गिरफ्तारी है एक और मास्टर माइंड का नाम सामने आ रहा है जो मिर्जापुर निवासी है। मिर्जापुर निवासी मास्टर माइंड दीपचन्द द्विवेदी द्वारा ई प्रपत्र सी यानी परमिट फर्जी तरीके से तैयार कर रविकांत पाण्डेय के माध्यम से लोकल एरिया में अपने साथियों के ज़रिए बेचा जाता था।

जेष्ठ खान अधिकारी ने दी थी तहरीर
जेष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार द्वारा चोपन थाने में दी थी, तहरीर के आधार पर थाना चोपन में मुकदमा संख्या 100 /23 धारा 419 ,420 ,467 ,468 ,471 व 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत
मैसर्स एस कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर बिल्ली मारकुंडी के पार्टनर सत्य प्रकाश केसरी पुत्र धर्मनाथ केसरी ,मां दुर्गा माइंस एंड कंट्रक्शन मीतापुर के गणेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामनिवास अग्रवाल, मां दुर्गा माइंस एंड कंट्रक्शन के कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार प्रजापति पुत्र अकलू प्रसाद, आशुतोष मिश्रा पुत्र जवाहर मिश्रा, रविकांत मिश्रा तथा एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें रविकांत मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जा रही है।

ये भी पढ़िए