प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र : थाना शक्तिनगर पर प्रार्थना पत्र  देकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई कि दिनांक 18.10.2023 को समय लगभग 21.00 बजे ग्राम चिल्काटाड़ शक्तिनगर में आई डब्लू एस एस पाइप लाइन के कार्य की सिक्योरिटी में संलग्न सिक्योरिटी अमनिन्दर सिंह बेदी एजेन्सी में कार्यरत सुरक्षा कर्मी महेश चन्द्रा पुत्र गुरदयाल चौरसिया, निवासी कानपुर नगर, उ0प्र0 की हत्या उनके साथी सुरक्षा गार्ड विजय बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रद्युमन सिंह, निवासी नउवा टोला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र द्वारा लाईसेन्सी बन्दूक  के पीछे वाली बट से मारकर  कर दी गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-150/2023 धारा- 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त घटना के सम्बन्ध में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा क्षेत्राधिकारी पिपरी को निर्देश दिये गये । प्राप्त निर्देश के क्रम क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त विजय बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रद्युमन सिंह, निवासी नउवा टोला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल एकनाली बन्दूक 12 बोर मय आठ जिन्दा कारतूस व पांच खोखा कारतूस  बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके व मृतक के बीच ड्यूटी को लेकर कहासुनी व विवाद होने पर उसने मृतक की बन्दूक की बट से महेश चन्द्रा के सिर व चेहरे पर वार कर हत्या कर दी तथा अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने से पहले उस बन्दूक व कारतूस को एनपीसीसी कम्पनी के शेड के पीछे फेंक दिया । अभियुक्त के निशनदेही पर थाना शक्तिनगर पुलिस ने आलाकत्ल बन्दूक व कारतूस बरामद किया।

ये भी पढ़िए