वर्ष 2005 से पूर्व निर्गत विज्ञापनों के आधार पर नियुक्त राजकीय शिक्षकों/कर्मचारियों हेतु ओ.पी.एस. की मूल संघ की मांग पर कार्रवाई

लखनऊ : राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि 07 नवम्बर, 2023 को मूल संघ द्वारा वर्ष- 2005 से पूर्व निर्गत विज्ञापनों के आधार पर नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं, जिन्हें किन्हीं कारणों से वर्ष- 2005 के पश्चात कार्यभार ग्रहण करना पड़ा था, को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु विभाग से अनुरोध किया गया था। सूच्य है कि इस सम्बन्ध में सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सूचना विभाग द्वारा मांगी जा रही थी किन्तु राजकीय शिक्षक और कर्मचारी इससे वंचित थे। शिक्षा निदेशक (मा.) द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए विभागीय निर्देश जारी किया गया है। प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री ने शिक्षा निदेशक (मा.) आदरणीय डॉ महेन्द्र  देव जी को मूल संघ की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष- 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने हेतु मूल संघ माॅंग पूरी होने तक अनवरत संघर्ष करता रहेगा।

ये भी पढ़िए