
ओबरा (रँगेश सिंह)सोनभद्र : आदिवासी विकास मंच की ओर से आदिवासियों की रेल समस्या को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी है। सोनभद्र जिला आदिवासी बहुल इलाका होने के साथ साथ बड़ी बड़ी पहाड़ियों व जंगल से घिरा हुआ है। ऐसे में दूर दराज के आदिवासी क्षेत्रों के लोगो को आने जाने के लिए यातायात की समुचित व्यवस्था ना होने से कई कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इन समस्याओं को देखते हुए मंच द्वारा अब एक बड़ा प्रदर्शन कर रेल सुविधा को आदिवासी इलाको में ठहराव के लिए अपनी हुंकार भरेंगे और अपनी आवाज के जरिए सरकार को अपने समस्याओं का ध्यानाकर्षण करवाएंगे।
दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को 10:00 बजे दिन रेल यातायात प्रबंधक चोपन सोनभद्र में आदिवासी विकास मंच की ओर से आदिवासियों की रेल समस्या को लेकर बहुत बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। आदिवासी इलाकों के कुछ मुद्दे है जिसको लेकर प्रदर्शन की तैयारी है जैसे।
फफराकुड रेलवे स्टेशन के पास कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग, जोगीडीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्रॉसिंग, खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्तिनगर इंटरसिटी एवं तृवेणी एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया जाना, पूर्व में चल रही पैसेंजर ट्रेन चुनार चोपन गोमो एवं चोपन कटनी पैसेंजर को चालू किए जाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया जा रहा है यदि समस्या का निदान नहीं किया गया तो 7 नवंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे रेलवे यातायात प्रबंधक चोपन कार्यालय पर 101 आदिवासी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं ।