
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। मिशन शक्ति के तहत शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के निरंतर क्रम में गुरुवार को बीडर गांव में ज्ञानदीप स्कूल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में थाना अध्यक्ष दुद्धी ,महिला थाना प्रभारी दुद्धी व आरक्षी गण द्वारा बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई ,सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बारी बारी से बताया गया |किशोरियों को गुड टच एवम बैड टच के बारे में शॉर्ट फिल्म दिखाकर समझाया गया एवं पढ़ाई के महत्व के बारे में विधिवत बताया गया| इस मौके पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ,कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी , महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज के साथ आरक्षी गण मौजूद रहें|