अधिवक्ताओं ने रामलीला मंचन के व्यास प्रेमचंद मिश्रा के निधन पर न्यायिक कार्य से विरत रहे दी श्रद्धांजलि

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। अधिवक्ताओं ने आज बुधवार को दोपहर में न्यायिक कार्य से विरत रहकर रामलीला मंचन के व्यास प्रेमचंद्र मिश्रा के निधन की खबर सुनकर अधिवक्ता समुदाय काफी दुखी हुआ। आज अधिवक्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि रामलीला मंचन के अलावा संगीत की दुनिया का धरोहर हम सब ने खो दिया है और वह हमारे बीच में नहीं रहे । उनकी कमी और संगीत की आवाज हम सब से काफी दूर हमेशा हमेशा के लिए चला गया जो लौट कर कभी नहीं आ सकता है जो यहां के लिए अपूर्ण छती हुई है जिसकी भर पाई संभव नहीं है। कहा की रामलीला मंचन के प्रदर्शन में व्यास की आवाज हमेशा हमेशा के लिए गुम हो गया। उनकी कमी लोगों को हमेशा ख लेगा हमेशा लोग याद करेंगे। शोकसभा में सिविल वर संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी दुद्धी बाहर संघ के अध्यक्ष रामपाल जौहरी प्रेमचंद यादव कुलभूषण पांडे प्रभु सिंह कुशवाहा संतोष कुमार आनंद कुमार विष्णु कांत तिवारी ओमप्रकाश मिश्रा सुरेश प्रसाद राम मधुर भारती रामदुलारे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए