ओबरा तहसील में ओबरा नगर पंचायत के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

(रँगेश सिंह)ओबरा। ओबरा तहसील परिषद में हैंडपंप के फाउंडेशन बनवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत की लापरवाही को लेकर नारेबाजी करते हुए जल्द कार्य को पूर्ण कराने की मांग की गई। अधिवक्ता उमेश शुक्ला द्वारा बताया गया कि दो महीने पहले तहसील परिसर में हैंडपंप का कार्य कराया गया था लेकिन अभी तक हैंड पंप के नीचे उसका फाउंडेशन नहीं बनाएंगे गया जिसकी वजह से हैंडपंप शो पीस बनकर रह गया है फाउंडेशन नहीं बनने से हैंडपंप के नीचे जमीन घास पर गंदगी कंबर लगा रहता है ऐसी स्थिति में वहां पानी पीना अथवा भरना दोनों संभव नहीं हो पता है दूसरी ओर गंदगी के चलते बदबू भी रहती है बावजूद इसके ऐसा लगता है कि केवल हैंडपंप लगाकर कोटा पूरा कर दिया गया है आम जनमानस और अधिवक्ताओं द्वारा नगर पंचायत के इस तरह के कार्य को लेकर नाराजगी जताई गई है वही अधिवक्ताओ ने मांग किया कि जल्द से जल्द फाउंडेशन बनाया जाए ताकि हैंड पंप का पानी तहसील परिषद में फैलने से कीचड़ और गंदगी पैदा नहीं हो विरोध प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र पांडे अनिल भारती उमेश शुक्ला राजीव दत्त यशवंत चौधरी विनय कनौजिया आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़िए