
दुद्धी सोनभद्र। आज गुरुवार को दोपहर में सिविल बार एसोसिएशन की एक बैठक सभागार में हुई।बैठक की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने विभिन्न न्यायालयों के पेशकारों की गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि एसडीएम न्यायालय व तहसीलदार न्यायालय के पेशकारों द्वारा मनमानी ढंग से फाइलों को पेश किया जाता है तथा बिना चढ़ावें को कोई भी फाइल आगे नही बढ़ती है।पेशकारों द्वारा मनमानी डेट व रिपोर्ट को लेकर भी अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और सभी ने एक स्वर में कहा कि एसडीएम व तहसीलदार के पेशकारों का एक सप्ताह के अंदर ट्रान्सफर होना चाहिए।इसके अलावा अधिवक्ता कल्याण निधि,मुंसिफ कोर्ट की अव्यवस्था सहित अन्य कई विन्दुओं पर चर्चा की गई।
वरिष्ठ अधिवक्ता छोटेलाल, रामेश्वर तिवारी, प्रभु सिंह कुशवाहा, नन्दलाल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बैठक में अपने अपने विचार रखें।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बार एसोसिएशन को अवगत कराया कि दुद्धी एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय में कार्यरत पेशकारों की तैनाती काफी लम्बे समय से है, जिसके कारण ये दोनों पेशकार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।उन्होंने कहा बहुत जल्द बार एसोसिएशन कमिश्नर और जिलाधिकारी से मिलेगा।उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में इन दोनों पेशकारों का स्थानांतरण नही होता है तो एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सचिव रामेश्वर राव, राकेश श्रीवास्तव, अमिताभ जायसवाल,विष्णुकांत तिवारी,जवाहरलाल अग्रहरि,रामजी पाण्डेय, महेंद्र जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, अभिनाथ यादव,रमेश यादव,आशीष गुप्ता, सुमन,नीरज सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।बैठक का संचालन सचिव रामेश्वर राव ने किया।