
संघर्ष मोर्चा ने निकाला जुलूस
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा संयुक्त बार संघ के अधिवक्ताओं ने शनिवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे दुद्धी तहसील परिसर में पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम आशुतोष दुबे को सौंपा है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है दुद्धी तहसील का बॉर्डर सोनभद्र जनपद मुख्यालय से 150 किलोमीटर की दूरी पर है। यह क्षेत्र आदिवासी पिछड़ा, उद्योग बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। दुद्धी को जिला बनाने की मांग बीते तीन दशकों से चल रहा है। और दुद्धी जिला बनने के सभी मानक को भी पूरा कर रहा है। इसके साथ ही सरकार को भारी मात्रा में रेवेन्यू दुद्धी तहसील से मिलता है वही विधान सभा चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष के प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था। इसलिए जनहित में दुद्धी को जिला बनाया जाए। इस अवसर पर दुद्धी बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी, अधिवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा, एडवोकेट कुलभूषण पांडेय, एडवोकेट रामलोचन तिवारी, अधिवक्ता प्रेमचंद, एडवोकेट राकेश कुमार अग्रहरी, प्रेम चन्द्र गुप्ता एडवोकेट सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे।