अधिवक्ताओं ने रोजगार का सवाल हल करने की केंद्र व प्रदेश सरकार से की अपील
संयुक्त युवा मोर्चा के अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों से किया जनसंपर्क व संवाद
(प्रमोद कुमार)दुद्धी-सोनभद्र,संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी रोजगार अधिकार अभियान का दुद्धी सिविल बार के अधिवक्ताओं ने समर्थन किया है। दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राम लोचन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह व नंदलाल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट आशीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रेम चंद्र यादव, एडवोकेट रेनू कुमारी, मोहर सिंह सैनी, अनिल मौर्य, रविंद्र कुमार, सत्यनारायण, एडवोकेट राहुल समेत अन्य अधिवक्ताओं ने अपील पर हस्ताक्षर कर रोजगार अधिकार अभियान का समर्थन किया है। अधिवक्ताओं द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि आज देश में बेरोजगारी की समस्या चिंताजनक स्तर पर है लेकिन केंद्र सरकार इसके हल के लिए कतई गंभीर नहीं है। रोजगार अधिकार गारंटी कानून बनाने, देश भर में रिक्त एक करोड़ खासतौर पर उत्तर प्रदेश में 6 लाख पदों को तत्काल भरने, सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग व संविदा व्यवस्था खत्म करने, रेलवे-बैंकिंग, बीमा, पोर्ट, शिक्षा-स्वास्थ्य आदि में निजीकरण पर रोक और रोजगार सृजन के लिए कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगाने की युवाओं की मांगें वाजिब हैं, इसलिए केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि उपरोक्त सवालों के हल करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।
संयुक्त युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं व व्यापारियों से संवाद कर रोजगार अधिकार अभियान का समर्थन व सहयोग की अपील की। इस मौके पर संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान, दुद्धी तहसील संयोजक सविता गोंड, युवा मंच की सुगवंती गोंड, पूर्व प्रधान इस्लामुद्दीन, इंद्र देव खरवार मौजूद रहे।