
सोनभद्र : अनपरा थाना क्षेत्र के डब्लू आई कालोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अनपरा में एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक की अभी एक साल पहले ही शादी हुई थी। युवक के इस कदम से किसी को भी यकीन नहीं हुआ। युवक के घर वालों ने जब देखा तो सभी चीखने-चिल्लाने लगे। दरअसल शादी के एक साल बाद युवक ने कमरे के अंदर छत के टीन शेड में गमछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह सुबह घरवालों की निगाह पड़ी तो फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर के शेख अजहर पुत्र शेख शकील अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी डब्लू आई कालोनी ने शनिवार की सुबह में कमरे के अंदर छत के टीन शेड में गमछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर परिवारजनों खिड़की से देखा तो अजहर शेख का शव फंदे पर लटक रहा था।