मध्यप्रदेश के बाद अब सोनभद्र में दलित युवक की पिटाई कर चप्पल पर थूक कर चटवाया, मचा हड़कंप, अब पुलिस…

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मानवता को अपमानित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक की बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने पहले पीटा और फिर अपनी चप्पल पर थूक कर चटवाया। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। दलित युवक की तलाश हुई और उसे थाने लाया गया पर डरा-सहमा युवक एफआईआर दर्ज करवाने को तैयार नहीं था। पुलिस के समझाने पर उनसे तहरीर दी और मुकदमा कायम किया गया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बस इतना सा था जुर्म

पुलिस के अनुसार पिछले दिनों बिजली विभाग के अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने शाहगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में बकाय के कारण कई लोगों की बिजली काट दी थी। कुछ लोगों ने क्षेत्र के एक युवक को पैसे देकर अपने कनेक्शन जुड़वा लिए थे। इस बात की जानकारी जब इलाके में तैनात संविदा लाइनमैन को हुई तो वह आगबबूला हो गया। वह गांव पहुंचा और युवक को पकड़ लिया।

पहले की काफी देर तक पिटाई, फिर किया शर्मनाक काम

मौके पर पहुंचा लाइन मैन काफी आगबबूला था। पीड़ित ने बताया कि वह आते साथ मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई करने लगा और मुझे गालियां भी दी। लाइनमैन उसे मारता रहा और वह छोड़ने के लिए गुहार लगता रहा। लाइनमैन शाम 4 बजे से 7 बजे तक उसे मारता और गाली देता रहा। अन्धेरा होने पर उसने युवक से उठक-बैठक करवाई और अपनी चप्पल पर थूक कर उससे चटवाया।

दर्ज हुई एफआईआर, किया गया गिरफ्तारयह मामला दो दिन बाद तब प्रकाश में आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि वडियो वायरल हुआ तो उसकी सत्यता की जांच कराई गई जो जांच में सही पाया गया। इसपर युएव्क को कोतवाली बुलाया गया पर वह इतना डरा सहमा था की एफआईआर लिखवाने को तैयार नहीं था। ऐसे में पुलिस ने उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया तो उसने तहरीर दी, जिसके बाद सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़िए