
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में दिनांक 12 सितंबर 2023 को दिन में लगभग 12:40 मिनट पर थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत डंकीगंज चौकी क्षेत्र के बेलतर के पास स्थित एक्सिस बैंक के बाहर कैश वैन की लूट में फायरिंग के दौरान गार्ड की मृत्यु हो गई थी जिसमें आज सिक्योरिटी कंपनी के उत्तर प्रदेश ईस्ट मैनेजर हरि गोविंद सिंह के द्वारा थाना कोतवाली कटरा में मृतक की पत्नी और उसके परिवार जनों से वार्ता की गई जिसमें कंपनी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि मृतक गार्ड की पत्नी को पर मंथ सैलरी मिलती रहेगी और मृतक की दो बच्चियां हैं जिसमें एक बच्ची 6 वर्ष व दूसरी 5 वर्ष की है जिनकी ग्रेजुएशन का पूरा जिम्मा कंपनी उठेगी जिसमें मृतक गार्ड की पत्नी सचित देवी पत्नी स्वर्गीय जय सिंह के द्वारा बताया गया की कंपनी के अधिकारियों ने यह सभी बातें कहीं हैं और लिखित में भी दी गई है। वहीं कल की घटना को लेकर जनपद व अन्य जनपद की टीम भी इस मामले के खुलासा में लगी है जनपद भदोही ज्ञानपुर के क्षेत्राधिकार प्रभात राय ने पूरे मामले में आज मिर्जापुर में दिखे और जगह-जगह पर छानबीन करते हुए दिखाई दिए वही एडीजी जोन वाराणसी आज भी मिर्जापुर में ही मौजूद हैं जिससे कि मामले का जल्द खुलासा हो सके।