शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला धाम परिसर विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों सहित गंगा घाटों का भ्रमण कर एसपी ने अधिकारीगण को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर : पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस बल अन्य अधिकारीगण के साथ मां विन्ध्यवासिनी धाम व धाम परिसर का भ्रमण कर विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का निरीक्षण करते श्रद्धालुजन के मां विन्ध्यवासिनी सुगम एवं सुलभ दर्शन की प्राप्ति हेतु समुचित प्रबंध के सम्बन्ध में अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । भ्रमण/निरीक्षण के इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवरात्रि में मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था सहित मां विन्ध्यवासिनी धाम एवं गंगा घाटो को जोड़ने वाले मार्गों/गलियों में भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विभिन्न गंगा घाटो यथा-अखाड़ा घाट, दीवान घाट, पक्का घाट आदि का भी भ्रमण/निरीक्षण किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक मेला, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए