गिट्टी व्यवसायी का हार्ट अटैक से निधन

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। क्षेत्र के चर्चित गिट्टी व्यवसायी 58 वर्षीय विनोद वर्मा पुत्र बनारसी सेठ निवासी केवाल का बीती रात हार्ट अटैक से निधन हो गया | शनिवार को उनके गांव में मालिया नदी किनारे दाह संस्कार कर दिया गया |विनोद वर्मा के आकस्मिक निधन से परिजनों समेत व्यवसायियों व शुभचिंतकों में शोक है|
विनोद वर्मा व्यवसाय के सिलसिले में अपने पैतृक गांव ना रहकर नियमित दुद्धी बीएसएनएल ऑफिस के बगल में स्थित अपने निजी मकान में रहते थे रात्रि में भोजन कर सोने जा रहे थे कि एकाएक सीने में दर्द उठा ,और उनकी मौत हो गई ,घटना के समय वे घर मे अकेले ही थे|
परिजनों ने बताया कि जब घबराहट हुई तो उन्होंने अपने पत्नी को फोन किया और अपनी पत्नी को हो रहे घबराहट के बारे में बताया और एकाएक मोबाइल गिरने के आवाज के साथ वार्ता बंद हो गयी ,परिजन जब भागकर यहां दुद्धी पहुँचे तो वे कमरे में गिरे पड़े मिले|विनोद वर्मा के चार बच्चे थे जिसमें दो पुत्र व दो पुत्रियां है | दूसरे नम्बर के पुत्र विशाल वर्मा ने बताया कि उनके पिता हार्ट के पेशेंट थे , जिनका उपचार चल रहा था ,इससे पहले कुछ वर्ष पूर्व उनको अटैक आया था|

ये भी पढ़िए