रात्रिकालीन बिजली कटौती रोकने के लिए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने एसडीओ म्योरपुर को सौंपा ज्ञापन

(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र।ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के कार्यकर्ताओं और युवा मंच के कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को म्योरपुर स्थित एसडीओ कार्यालय पर रात्रिकालीन बिजली कटौती रोकने के लिए ज्ञापन दिया। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गांव जैसे किरवानी ,रासपहरी, कुंडाङीह आदि गांव में शाम को हो रही विद्युत कटौती को लेकर जिससे की बरसात के दिनों में विषैले जीव जंतुओं का आने का डर रहता है जिससे कि ग्रामीण लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीओ म्योरपुर राहुल सुंदरम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में कृपाशंकर पनिका, मनोहर, सुगवंती,सविता, बसंती, जुगनू सिंह राजेंद्र ,अंजलि पनिका, सुखवंती, आलोक, प्रशांत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए