
सीओ के आश्वासन पर फिर से खुली दुकानें।
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय विन्ढमगंज बाजार समिति के व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी (उर्फ) बुल्लू बीति रात्रि के लगभग 10:30 बजे चहल कदमी में एक चाय के दुकान पर स्थानीय थाना दरोगा के एक रिश्तेदार तथा एक अन्य युवक के सहभागी से दरोगा के रिश्तेदार व मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी बातों की बातों में उलझ कर आपसी रंजिश को कुछ इस हद तक निकल गए की दरोगा का रिश्तेदार अनाप शनाप शब्दों के साथ दुर्व्यवहार पर उतारू हो गया। मौके पर पहुंचे दरोगा के समक्ष भी उनके रिश्तेदार ने गलत शब्दों का उच्चारण किया तथा धमकी भरी शब्दों में खुली दुकानों को बंद करने की बात कही।

जिससे प्रभावित दुकानदारों ने आक्रोशित हो उठे और तड़के शुक्रवार को सारी दुकानें बंद करने की ठान ली। और दरोगा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ता से वार्ता में आश्वाशन दिया की जिसने भी व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार किया है । उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ की बातों से सहमत दुकानदारों ने अपनी दुकान फिर से खोला। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद केशरी, विकास कुमार जायसवाल, वीरेंद्र केशरी, लवकुश चंद्रवंशी, पिंटू केशरी,इस्लाम मोहम्मद, विकास कुमार गुप्ता सहित सारे व्यापारी उपस्थित रहे।