सोनभद्र : रामपुर में संदिग्ध हालत में लापता हुईं तीनों लड़कियां 24 घंटे में बरामद, सामने आई गायब होने की वजह

(वकील खान)सोनभद्र : पुलिस द्वारा मिशन शक्ति व आपरेशन दृष्टि के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एक महिला ने थाना रामपुर बरकोनिया पर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी लड़की एवं मेरे गांव की दो अन्य लड़किया जो गुम हो गयी है जिसके सम्बन्ध मे थाना रामपुर बरकोनिया पर गुमशुदगी दर्ज की गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक “ऑपरेशन” एवं क्षेत्राधिकारी को सदर को विशेष निर्देश दिया गया जिसके परिपेक्ष में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए थाना पताही, जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार से गुमशुदा उक्त तीनो लड़कियों को 24 घण्टे के भीतर बरामद कर उनके परिजनों को सुरक्षित सकुशल सुपुर्द किया गया जिससे परिवार अत्यंत हर्षित है
पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक की गयी कार्यवाही व उपरोक्त लड़कियों की गई बरामदगी से उनके परिजनो के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गयी तथा उनके द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया एवं पुलिस के इस त्वरित कार्यवाही की आम जनमानस द्वारा भी भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

ये भी पढ़िए