अल्फा लैब’ का दुद्धी में हुआ शुभारम्भ

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद । रेनुकूट में संचालित सुप्रसिद्ध अल्फा लैब ‘ का कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ आज दुद्धी सीएचसी के पासखोल दिया गया है। यहाँ खून ,पेशाब ,मल आदि से संबंधी सभी प्रकार की जांचों के लिए यहां सैम्पल लिया जाएगा और गुणवत्तापरक रिपोर्ट मरीज़ो को दे दिया जाएगा|जिससे मरीज़ो का उपचार चिकित्सको द्वारा सही ढंग से किया जा सकेगा। इस दौरान लैब के संचालक मो0 मुस्तफा ने बताया कि यहां वाजिब मूल्य पर विभिन्न प्रकार की जांचों के लिए सैम्पल कलेक्शन होगा और उसकी रिपोर्ट भी जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा | यहां के लोगों की मांग थी कि यहां अल्फा लैब का कलेक्शन सेंटर खोला जाए ,जिस पर मैंने यहां कलेक्शन सेंटर खोलने का निर्णय लिया और आज इसका शुभारम्भ कर दिया है|लैब का शुभारंभ मौलाना सईद अनवर ,हाफिज तौहीद ने फातया पढ़कर किया | इस मौके पर जामा मस्जिद सदर कल्लन खान , मो0 हासिम , टाउन क्रिकेट क्लब के सचिव व समर कप के अध्यक्ष जबी खाँ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें|

ये भी पढ़िए