
सोनभद्र : अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना का प्रधान मंत्री ने वर्चुअल किया शुभारंभ । देश के 1309 में से पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों का 25 हजार करोड़ रुपए खर्च कर होगा कायाकल्प । इस योजना में शामिल सोनभद्र के चोपन और रेणुकूट रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प। वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित होंगे स्टेशन। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़ ने कहा कि 34 करोड़ खर्च कर रेनूकूट और चोपन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प किया जाएगा ।
वही भाजपा के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे वर्चुवल कार्यक्रम में सोनभद्र के दोनों सांसद पकौड़ी लाल कोल व रामसकल नदारद रहे और न ही कही इनके फोटो पोस्टर में कही दिखाई दिए जिसे लेकर कार्यकर्ताओ में रेलवे प्रशासन को लेकर काफी नाराजगी रही
वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि दोनों सांसदों की उपस्थिति किन कारणों से नही हो सकी नही बता सकता और पोस्टर में अगर उनका फोटो नही है तो कही न कही रेलवे के अधिकारियों से चूक हुई है ये उनकी लापरवाही है।।
अमृत भारत योजना रेलवे स्टेशन का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। देश के 1309 रेलवे स्टेशन में से पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों का 25 हजार करोड़ रुपए खर्च कर कायाकल्प किया जाएगा।
अमृत भारत योजना के तहत सोनभद्र के दो स्टेशन रेनूकूट और चोपन का कायाकल्प किया जाना है । चोपन रेलवे स्टेशन को जहां पहले चरण में उच्चीकृत और सुसज्जित किया जाएगा वही रेनूकूट रेलवे स्टेशन को अगले चरण में शामिल किया गया है ।
रेनूकूट रेलवे स्टेशन को ₹34 करोड़ खर्च कर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक विरासत की झलक भी दिखाई पड़ेगी इसके साथ ही विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को स्टेशन पर मिलेगा । आज शुभारंभ के कार्यक्रम के लिए रेनूकूट और चोपन रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था । प्रधानमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ के कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी । मीडिया से बात करते हुए संजीव सिंह गौड़ राज्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत रेनूकूट और चोपन स्टेशन का वर्ल्ड क्लास उच्चीकरण किया जाएगा, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।