गाजे बाजे के साथ ग्राम मलदेवा गांव से निकला अमृत कलश शोभा यात्रा

ब्लॉक क्षेत्र के 58 ग्राम सभाओं का मिट्टी भरा कलश ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ एकत्र

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। आज बृहस्पतिवार को बड़े ही धूम धाम गाजे बाजे के साथ ग्राम पंचायत मल्देवा के पंचायत भवन पर दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के 58 ग्राम सभाओं का “मेरी माटी – मेरा देश” कार्यक्रम के तहत गांव में अमृत कलश शोभा यात्रा निकाला गया। कलश शोभा यात्रा गांव के विभिन्न मार्ग से होता हुआ गांव के विभिन्न क्षेत्रों से होता होगा ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचा वहां पर सभी 58 ग्राम सभाओं का कलश संग्रह करके ब्लॉक मुख्यालय पर रखा गया है वहां से जिले पर जाएगा और जिले से लखनऊ लखनऊ से नई दिल्ली भेजा जाएगा। में पहुंचकर घर-घर की संग्रह पर कलश में रखा गया। जिसमें हर घर आँगन से एक मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में लिया गया। जिसमें अगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार तिवारी प्रधान मल्देवा सीता जायसवाल , निरंजन जायसवाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह के अलावा काफी संख्या में ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, प्रभाकर प्रजापति, सहित गांव के सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं और पुरुष के अलावा गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़िए