मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत ग्राम सिद्धि में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

(कंचन बिंद)पड़री। जनपद मीरजापुर विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत थानापुर के सिद्धि गांव में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ ग्राम सिद्धि में पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य, एडिओ पंचायत अरूण कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान राम सागर, सचिव धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, आशीष दुबे, पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रजापति, मंगला प्रसाद राजेश कुमार सहित ग्रामीणों ने मनोभाव से अमृत कलश यात्रा में मिट्टी डालकर देश के वीर सपूतों को समर्पित किये। शहीदों के स्मारक पर मिट्टी का कलश रखकर पूजन अर्चन किया गया। कलश यात्रा प्राथमिक विद्यालय सिद्धि से शुरू होकर गांव के विभिन्न मोहल्ले से होते हुए प्राथमिक विद्यालय सिद्धि पर आकर समाप्त हुआ। लोगों ने भारत माता की जय, जय जवान जय किसान, मेरी माटी मेरा देश का गगन भेदी नारा लगाते हुए शहीदों का जयकारा लगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्य के द्वारा शहीद स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पर ग्राम प्रधान राम सागर, पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रजापति, मंगला प्रसाद, राजेश कुमार, जय प्रकाश मौर्य,अनिल पासी विकाश कुमार, अमृतांशु पटेल, सुनिल कुमार, संजय पटेल, आशा सरस्वती देवी आदि सैकड़ों के संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए