(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र।शहीद स्मारक दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए विकासखंड म्योरपुर के 72 ग्राम पंचायतों से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी व चावल एकत्रित किया गया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ की अगुवाई में बुधवार को बैंड बाजे और तिरंगे के साथ म्योरपुर पंचायत भवन से अमृत कलश यात्रा निकाली गई।

पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए अमृत कलश यात्रा का समापन ब्लाक मुख्यालय पर हुआ जहां ब्लाक प्रमुख और तमाम गांवों के प्रधानों ने मिट्टी व चावल से भरी कलशों को बीडीओ हेमंत सिंह को सौंपा।इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कलश यात्रा में शामिल प्रधानों तथा ग्रामीणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ तथा बीडीओ हेमंत सिंह ने बताया कि नौ अगस्त से ही देश भर के कई कई राज्यों में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत हुई है।

इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति ,अपनी विरासत पर गर्व ,एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना ही इसका उद्देश्य है।अमृत कलश यात्रा में एडीओ कांशीराम ठाकुर,दीपक सिंह, सुजीत सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश दुबे, सुरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार,दीपक अग्रहरी, सुरेंद्र चंद्रवंशी,संत कुमार गुप्ता,सहित तमाम प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे।