बच्चो को स्कूल ले जा रही एक ई-रिक्शा पलटी,छह बच्चों समेत सात घायल

घोरावल-सोनभद्र।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में बच्चो को स्कूल ले जा रही एक ई-रिक्शा पहिया निकल जाने से पलट गई। जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों में 6 बच्चे हैं। जानकारी अनुसार खुटहा में संचालित एक निजी विद्यालय से एक ई ऑटो रिक्शा गुरुवार की सुबह धुरकरी क्षेत्र में बच्चो को स्कूल के लिए लेकर जा रहा था। विसुंधरी गांव में ईरिक्शे का पहिया निकल गया, जिससे वह दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में धुरकरी गांव निवासी प्रीतम (10) व प्रिंस (12) पुत्रगण कैलाश समेत 6 बच्चे घायल हो गए। वहीं रिक्शा चालक विकास (20) पुत्र जगनारायन निवासी नेवारी घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने सभी घायलों को निजी साधन से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल प्रिंस, प्रीतम व विकास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं 4 बच्चों को मामूली चोटे होने के कारण उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

ये भी पढ़िए