
दीनदयाल मौर्य/ केकराही (सोनभद्र)विदित हो कि पिछले दिनों चीन में आयोजित हुए एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर लौटे सोनभद्र जिले के बहुआरा, भैरवा गांधी गांव के निवासी रामबाबू को आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर या पिकअप देने की घोषणा की है।
आपको बताते चले कि रामबाबू जो पिछले दिनों ही चीन में आयोजित एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतकर लौटे हैं सोनभद्र जिले के भैरवा गांधी (बहुआरा) गांव निवासी हैं। निहायत ही गरीब घर से ताल्लुक रखने वाले रामबाबू जिनके पिता मनरेगा में मजदूरी करते थे। यहां तक कि लॉक डाउन के समय खुद रामबाबू ने भी मजदूरी की है और ढाबे पे प्लेट धोने का काम किया है।
ऐसे ग्रामीण अंचल से निकलकर अपने गांव के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन करने वाले रामबाबू के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से रामबाबू को ट्रैक्टर या पिकअप देने की घोषणा की है। यह खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।