प्राचीन तालाब कैलाश कुंज द्वार हीरेश्वर दुर्गावती घाट छठ पूजा के लिए तैयारियां जोरों पर

घाटों की साफ सफाई तेज

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। दीपावली पर्व के बाद सूर्य उपासना का व्रत छठ पूजा की तैयारी इन दोनों तेज हो गया है। घाट जाने वाले रास्तों को विद्युत जानवरों से सजाया और सवारा जा रहा है। स्थानीय कस्बे के प्राचीन तालाब कैलाश कुंज द्वार मलदेवा तथा दुद्धी हाथी नाला मार्ग के बीड़र लाऊवा नदी स्थित घाट की साफ – सफाई का कार्य अंतिम दौर मे चल रहा है। छठ पूजा को देखते हुए घाटों की रंगरोगन व सजावट शुरू हो गई हैं। छठ पूजा का आयोजन होता आया हैं, यहां पर आस्था का पर्व सूर्य उपासना छठ पुरे धूम धाम के साथ मनाई जाती है हजारों लोग इकठ्ठा होते है। छठ पूजा के मद्देनजर चल रहे व्यवस्थाओ को देखा और कार्य मे जुटे लोगों को छठ पूजा के लिए विशेष रूप से साज सज्जा को लेकर निर्देशित किया। इस बार नदी में पानी नहीं होने से व्रत धारी महिलाओं के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी। प्राचीन तालाब का नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने घाट का निरीक्षण कर वहां का हाल जाना। वही मलदेवा कैलाश कुंज द्वारा के प्रबंधक डॉक्टर लव कुश प्रजापति डॉ हर्षवर्धन डॉक्टर जयवर्धन तारा देवी ग्राम प्रधान सीता देवी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल आदि लोगों ने घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया वहीं हीरेश्वर शिव मंदिर दुर्गावती घाट बिडर प्रबंधक रविंद्र जायसवाल राखी जायसवाल बालकृष्ण जायसवाल आदि परिवार के लोगों ने घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई विद्युत व्यवस्था के बारे में हाल जाना। 2 दिन के बाद छठ पूजा के लिए महिलाएं अपने तैयारी में जुट जाएगी। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी घाटों पर और जलाशय तालाब पर छठ पूजा मनाया जाता है जिसकी भी तैयारी गांव के ग्राम प्रधान और गांव के ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है।

ये भी पढ़िए