फरार चल रहे रेलवे लाइन के एंड्रायड क्लिप चोर अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा 315 कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

(राहुल गुप्ता)अदलहाट मिर्जापुर । एक अदद तमंचा देशी से 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 व गिरफ्तारी एक नफर अभियुक्त अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व गिरफ्तारी संबंधित मु0अ0सं0-149/23 धारा 411/413/414/ 34 ipc धारा- 150 रेलवे अधिनियम थाना- अदलहाट जनपद मिर्जापुर प्र0 नि0 विजय कुमार चौरसिया मय हमराही उ0नि0 संजय कुमार सिंह यादव, उमेश यादव, शैलेश यादव थाना से रवाना होकर देखभाल व क्षेत्र गस्त होकर शर्मा मोड़ पर मौजूद था मनोज कुमार राय हे0का0 वेद प्रकाश तथा का0 संतोष खरवार के मय सरकारी वाहन के मौके पर आ गये। जिनसे अपराध व अपराधियों तथा वाँछित अभियुक्त के बारे मे बातचीत कर रहे थे कि उसी दौरान स्वाट / सर्विलांस प्रभारी मिर्जापुर 300 श्री राजेश जी चौबे, SOG प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, मौके पर आ गये। जिनसे अपराधियो एवं वांछित अभियुक्तो के वारे मे चर्चा परिचर्चा कर रहे थे कि उसी समय मुखबिर जरिए बताया कि साहब आपके थाने के रेलवे लाइन से एन्ड्रायड स्लीप का चोर विजय गुप्ता कबाडी इस समय हाईवे के किनारे पडाइन के नारा दस्तगीर बाबा मंदिर के पास जहां से छूतीहार के लिए सडक जाता है उसी नुक्कड़ पर खड़ा है कहीं जाने के फिराक में है इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक तथा स्वाट/ सर्विलांस प्रभारी व SOG प्रभारी अपने -2 टीम के साथ अपने अपने वाहन से मुखबिर के बताए हुए स्थान के लिए चल दिए तथा अपने 2 लाल नीली बत्ती लाइट के ऑफ कर उस स्थान से पहले ही अपनी 2 वाहन को खड़ी करके दूर से ही देखा गया तो दईत्रा वीर वार मंदिर के सामने खड़ा एक व्यक्ति अदलहाट की ओर जाने वाले वाहनों को रुकने के लिए हाथ दे रहा था, तो शक के आधार पर उस व्यक्ति के पास पहुंचकर घेरामारकर पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो अपना नाम विजय कुमार गुप्ता पुत्र राजेंद्र प्रसाद गुप्ता नि० बेलखडा हाल पता कस्बा अहरौरा थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर बता रहा है जामा तलाशी के दौरान पहने हुए लोअर के दाहिने फेटे से एक अदद तमंचा 315 बोर व पीछे के दाहिने जेब से एक अदद जिंदा कारतूस तथा बाई जेब से 220 रु0 बरामद हुआ इस तरह अवैध कट्टा – कारतूस लेकर चलने के बाबत अधिकार पत्र मांगा गया तो बता रहा है कि साहब कोई लाइसेंस नहीं है पुलिस बचने के लिए कट्टा कारतूस रखता हूं। साहब अदलहाट थाना के रेलवे ट्रैक से जिलेबी चोरी मैं उस दिन भाग गया था बाकी मेरे साथी पकड़े गए थे पुलिस से पकड़े जाने के डर से मैं बनारस जा रहा था तब तक आप लोग पकड़ लिए। अभियुक्त के पास बरामद कट्टा कारतूस 315 बोर अभियुक्त का यह कार्य अंतर्गत 3/25 आर्म्स एक्ट जुर्म पाते हुए तथा थाना स्थानीय के पूर्व पंजीकृत अ0सं0 149 / 23 धारा 411/413/414 /34 ipcव धारा 150 रेलवे अधिनियम का वांछित अभियुक्त तथा इनामी अभियुक्त है। जुर्म धारा बता कर अभियुक्त को हिरासत पुलिस में तथा बरामदा कट्टा कारतूस को कब्जे में ले लिया गया , बरामदा कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर को गिरफ्तारी की सूचना के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

ये भी पढ़िए