
बार काउंसिल के आह्वाहन पर तीन दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर गए दुद्धी के दोनों बार के अधिवक्ता
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। गत दिनों हापुड़ में पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वाहन पर दुद्धी के दोनों बार के अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया ,इसके बाद जुलूस निकाल कर नारे बाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुँचे जहाँ दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते रहे ,कुछ देरी बाद अधिवक्ताओं के बीच पहुँचे नवागत तहसीलदार अरुण गिरी पहुँचे जहाँ अधिवक्ताओं ने अपने मांगपत्र को पढ़ कर सुनाया तथा मुख्यमंन्त्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा|
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई पुलिस की बर्बरता में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई ना होना चिंताजनक है ,उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की ,वहीं हापुड़ जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तबादला सहित अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की|इसके बाद तहसील प्रांगण स्थित रामलीला मंच पर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और अपने अपने विचार रखें| इस मौके पर दुद्धी बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी, सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी , सत्यनारायण यादव ,दिनेश गुप्ता , प्रभु सिंह कुशवाहा , जवाहर लाल अग्रहरी , अरुणोदय जौहरी ,आशीष गुप्ता , आनंद गुप्ता ,जवाहर लाल गुप्ता , शन्नो रानी , राकेश श्रीवास्तव , रविन्द्र यादव ,उमेश गुप्ता ,नीरज सिंह ,वीरेंद्र चौरसिया के साथ भारी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहें|
बता दे कि हापुड़ की घटित घटना को लेकर बार काउंसिल के आह्वाहन पर दुद्धी के दोनों बार के अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर चले गए जिससे वादकारियों को विभिन्न न्यायलयों में तारीख लेकर वापस लौटना पड़ा|