आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूका

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज बृहस्पतिवार को कचहरी परिसर में दोपहर करीब 2 बजे प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला अधिवक्ताओं ने दहन किया। इस दौरान सैकड़ों पुरुष व महिला अधिवक्ता मौजूद रहे। आज पूर्वाहन 11 बजे डा राजेंद्र प्रसाद सभा कक्ष में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। करीब 3 घंटे मैराथन बैठक के बाद संघ के तमाम बिंदुओं पर अधिवक्ताओं ने चर्चा की। बैठक के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में एकत्र हुए अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। तदुप्रांत अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और घंटो नारेबाजी करते रहे। अधिवक्ता प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं पर हो रहे आए दिन हमले से अधिवक्ता काफी नाराज और आक्रोशित हैं। हापुड़ सहित कई घटनाओं को लेकर दुद्धी के दोनों बार के अधिवक्ता आज बृहस्पतिवार को भी कलम बंद हड़ताल पर रहे और घटित घटना को लेकर रोष प्रकट किया| अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना में हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तत्काल स्थानांतरण किए जाने की मांग किया है |कहा कि प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों के अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस के द्वारा मनगढ़ंत मुकदमा कायम किया गया है उसे तत्काल वापस किया जाए। अधिवक्ताओं ने पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की तत्काल मांग किया है और हापुड़ और अन्य जगह पुलिस की कार्रवाई में घायल और मृतक हुए अधिवक्ताओं को तत्काल मुआवजा दिया जाए।बार काउंसिल के आह्वाहन पर आंदोलन जारी रहेगा|
हापुड़ की घटना में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होता देख घोर निंदा व भर्त्सना करते हुए दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोशिएशन के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई। आज बृहस्पतिवार को चार बिंदुओ पर मांग किया है|बृहस्पतिवार को 14 वे दिन भी अधिवक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहें ||इस मौके पर सिविल वर संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी दुबाए अध्यक्ष रामपाल जौहरी ,सचिव दिनेश गुप्ता , जवाहर प्रसाद , प्रभु सिंह कुशवाहा ,कृष्ण कुमार ,प्रेमचंद्र गुप्ता ,नन्दलाल अग्रहरी , जितेंद्र श्रीवास्तव , आइजेड खान , सत्यनारायन यादव ,रामजी पांडेय ,राकेश श्रीवास्तव ,विजय कुमार सिंह सत्यनारायण राव उमेश गुप्ता सत्यनारायण यादव प्रेमचंद यादव अरुणोदय चौधरी सन्नो बानो आशीष कुमार गुप्ता कृष्ण कुमार सिंह ,रविंद्र यादव ,आनंद गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहें|

ये भी पढ़िए