
- शाहगंज थाना क्षेत्र के दुग़ौलिया गांव में बीती रात हुई घटना।
सोनभद्र : शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुगोलिया गाँव में पारिवारिक मारपीट की घटना में नाबालिक पुत्र ने अपने पिता को इतना मारा की पिता को गम्भीर चोट के कारण गुरूवार की रात में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के दुगौलिया गाँव में 31 अगस्त की देर शाम को जर्मनी बैगा ,उसकी पत्नी पार्वती, अपनी बहू संजू के घर में ही शाम को खाने पीने का कार्यक्रम रखे हुए थे। शाम को शराब पीने के बाद जर्मनी बैगा ने अपनी पत्नी पार्वती से जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के लिए उसके कपड़े खींचने लगा, पास में मौजूद जर्मनी बैगा का बेटा अखिलेश अपने पिता को हटाने की कोशिश किया तो आपस में लड़ाई हो गई तभी आवेश में आकर अखिलेश ने अपने पिता को धक्का दे दिया जिससे वह पास पड़े पत्थर पर गिर गया। फिर वही पास पड़े डंडे से अखिलेश ने जर्मनी को मार दिया,जिससे उसकी गंभीर चोट आई और रात में जर्मनी बेगा की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर सुबह लगते ही मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।वहीं अखिलेश पुत्र जर्मनी बैगा उम्र 17 वर्ष पुलिस ने अपनी अभिरक्षा मे ले लिया और आगे की विधिक कार्रवाई मे जुट गयी है।
नाराज बेटे ने पिता को डंडे से मार कर की हत्या
मां को पिटता देख आग बबूला हुआ था बेटा