अंजुमन इस्लामिया कमेटी का कौन बनेगा बादशाह फैसला 5बजे तक


(वकील खान) सोनभद्र। अंजुमन इस्लामिया कमेटी रॉबर्ट्सगंज के चुनाव के लिए कमेटी के द्वारा घोषणा की गई थी। बताते चलें कि रॉबर्ट्सगंज मस्जिद, मदरसे, ईदगाह, कब्रस्तान एवं करबले के देखरेख करने लिए 5साल बाद एक सदर(मुखिया)का चुनाव किया जाता है। निवर्तमान सदर इस समय मुस्ताक खान है। बताते चलें कि इसमें बकायदे वोटिंग पड़ती है, उम्मीदवार को चुनाव निशान भी मिलता है। इसमें डेलीगेशन कमिश्नर भी नियुक्त किए जाते हैं। सदर के चुनाव में वोट वही लोग देते हैं जो इसके मेंबर होते हैं। बकायदा विधायक एवं सांसद जैसा चुनाव कराए जाते हैं।

वोट 8बजे से 5बजे तक पड़ेगा।इस बार चार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, मुस्ताक खान, हाजी फरीद अहमद, हज़रत अली, रोशन खान। सभी लोग वोटरों से अपने पक्ष में वोट देने के लिए गुज़ारिश करते दिखाई दिए। कुल 1962वोटर हैं। सुबह लम्बी लाइन लगी थी 10.30बजे तक करीब 400वोट पड़ चुके थे। निवर्तमान प्रत्याशी अपने काम के आधार पर वोट मांगते हुए दिखाई दिए और नए प्रत्याशी दीन के काम में ज्यादा से ज्यादा करने मुस्लिमो को उत्थान के लिए, मुशाफिर खाना बनवाने से लेकर मस्जिद मदरसे की सुंदरी करण एवं बालिका विद्यालय, गरीब लड़कियों की शादी आदि करने के लिए वादे करते हुए दिखे गए।अब देखना है कि पांच साल के लिए कौन मुस्लिमो का सदर बनता है 5बजे के बाद मतगणना होने पर पता चलेगा। राबर्ट्सगंज कोतवाल मनोज सिंह अपने हमराहियो के साथ दल बल के साथ मुस्तैद थे बदअमली न होने पाए इसके लिए पी ए सी के नौजवान व एल आई यू के लोग भी सादे वर्दी में घूमते हुए दिखाई दिया।

ये भी पढ़िए