अनपरा अवैध पार्किंग पर चला पुलिस का डंडा, खड़े वाहनों को हाइड्रा मशीन से खिंचवाया

अनपरा : में यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने औड़ी शक्तिनगर मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए पार्किंग स्टैंड पर शिकंजा कसा। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों के चालान किए। वहीं उन्हें टो करके थाने तक पहुंचाया। नगर में चाक-चौबंद यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक ने यातायात अभियान चला रहे हैं।

औड़ी-शक्तिनगर के बीच हाइवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। दो दिन पूर्व मुनादी करा हाइवे की पटरियों पर लम्बे समय से खड़े वाहनों को हटाने की दी चेतावनी पर अमल शुरू कर दिया गया। थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा हाइड्रा एवं अन्य मशीनों को लेकर हाइवे पर पहुंची और पटरियों पर खड़े वाहनों को उठा कर थाना परिसर पहुंचाना शुरू कर दिया। पुलिस के कार्रवाई शुरू होते ही वाहन मालिकों में हड़कम्प मच गया और वाहनों हटाने को लेकर अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल ने बताया कि अनपरा थाने में बीते सप्ताह एसडीएम दुद्धी व सीओ पिपरी ने परियोजना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्टस व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हाइवे पर अवैध पार्किग बनाने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिये थे लेकिन कोई सार्थक परिणाम नही मिला। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां वाहन मालिकों में अफरा-तफरी मची गयी है वहीं आये दिन दुर्घटना और जाम से परेशान जनता ने थानाध्यक्ष एवं पुलिस को इस प्रयास का त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किया।

ये भी पढ़िए