
अनपरा : अनपरा थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना औड़ी मोड़ रेलवे ट्रेक के अनपरा स्टेशन के समीप मंगलवार की साम घटी है. मृतक युवक कृष्णा कुमार पुत्र कामता प्रसाद, उम्र 25 वर्ष वार्ड नं 6 चटका नाला मुरली बस्ती मध्यप्रदेश सिंगरौली है।
मंगलवार की साम स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसकी पहचान की. मौके पर अनपरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि , पुलिस हादसे और आत्महत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।