
शशिचौबे डाला (सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 य़शवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में मिशन शक्ति अभियान के क्रम में एन्टीरोमियों के चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बुद्धवार को थाना चोपन पुलिस की गठित एन्टीरोमियों टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सलईबनवा रेलवे स्टेशन के पास आने-जाने वाली लड़कियों को फब्तिया कसने वाले के विरुद्ध थाना चोपन पर अभियोग पंजीकृत कर मनचले सोनू भारती पुत्र सरजू प्रसाद निवासी गजराज नगर कांशी आवास, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर चालान किया गया। इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना चोपन से प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 त्रिभुवन राय, म0का0 वन्दना व म0का0 जोहरा बेगम शामिल रहीं।