शांति और सौहार्द के बीच मोहर्रम पर्व मनाने की अपील

अजीत कुमार (संवाददाता)

मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

म्योरपुर-सोनभद्र। म्योरपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें शांति व सौहार्द पूर्वक मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया।थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारे के बीच पर्व मनाने का आग्रह किया।बैठक में सर्वप्रथम थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने ताजियादारों से पर्व से संबंधित सभी जानकारियां लेने के बाद कहा कि सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के बीच पर्व मनाएं।

कहा कि थाना क्षेत्र के म्योरपुर में 13,काचन में 4 और किरवानी गांव में 5 ताजिया निकाली जाती है।केवल उक्त तीन जगहों पर ही ताजिया निकाली जाएगी।पर्व में किसी भी नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होगी।पर्व में धारदार अस्त्र-शस्त्रों द्वारा प्रदर्शन पर रोक रहेगी।साथी ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने के लिए परमिशन लेने तथा यंत्रों की ध्वनि को सीमित करने की बात संबंधित लोगों से कही। थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से त्योहार पर आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।अयूब अली ने बाजार में कई घरों के नालियों से सड़कों पर बहने वाली गंदे पानी से निजात की बात कही। वहीं इरफान अहमद ने पर्व के दिन कस्बे में साप्ताहिक बाजार लगने की बात बताई।थाना प्रभारी ने संबंधित विभाग से बात कर इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान पन्नालाल जायसवाल, रामदेव तिवारी, सोनाबच्घा अग्रहरि,लालता प्रसाद जायसवाल, गणेश जायसवाल,राजपति विश्वकर्मा,संत कुमार गुप्ता,शाबिर हुसैन, सुजीत सिंह, जितेंद्र गुप्ता, अमरकेश सिंह,सफीक अहमद,निजामु खान,मो० वसीम, जाकिर हुसैन,साकिर हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए