
(तौसीफ अहमद) जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को मीरजापुर के इमामबाड़ा क्षेत्र के बिजली विभाग के जेई विनय कुमार के द्वारा प्रवर्तन दल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इमामबाड़ा क्षेत्र के हथिया फाटक क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान जिससे क्षेत्र में मचा हड़कंप ज्यादातर घरों में बिजली विभाग के चेकिंग के दौरान ताला बंद पाया गया वहीं कई घरों में अवैध लाइन लगाने के कारण उनके केबल को काटकर अग्रिम विद्युत कार्रवाई की गई। वहीं जेई विनय कुमार के द्वारा बताया गया की यह अभियान 17 सितंबर से चल रहा है और अभी यह अभियान चलता रहेगा। वहीं पूरे अभियान के दौरान मुख्य रूप से मौजूद क्षेत्र के जेई विनय कुमार, प्रवर्तन दल प्रभारी राजेश कुमार, सिंह हेड कांस्टेबल अजय कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल यादव, हेड कांस्टेबल मेराज, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडे, वह क्षेत्र के बिजली विभाग के कई कर्मचारी जिसमें नट्टे खां, मुन्ना अली वह अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।