अशलहाधारी बदमाशों ने जम्मू तवी एक्सप्रेस में की लूटपाट ,कई यात्री घायल

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : अशलहाधारी बदमाशों ने जम्मू तवी एक्सप्रेस में की लूटपाट ,कई यात्री घायल।

यात्रियों के मुताबिक लगभग 8 से 10 की संख्या में थे असलाधारी।

बरवाडीह स्टेशन के पहले सभी बदमाश हुए मौके से फरार।

सुबह 7 बजे चोपन स्टेशन पर पहुंची ट्रेन।

ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने जाना यात्रियों का हाल।

रेलवे पुलिस ने यात्रियों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराई।

झारखंड के लातेहार बरवाडीह स्टेशन के बीच की घटना।

ये भी पढ़िए