
(दयासागर)गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना शाहपुर मय टीम द्वारा “अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा जनपद गोरखपुर में चलाये गये त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे हुए सीसीटीवी कैमरों” का अवलोकन कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 456/2023 धारा 363,370,120बी भादवि से संबंधित दो अभियुक्तगण बैतुल्लाह अंसारी पुत्र किताब अंसारी निवासी सेमरी भवानी नवलपुर पश्चिमी चम्पारण बिहार, नरेन्द्र प्रसाद पुत्र रामवृक्ष साह निवासी सवरेजी सोरेन थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार व एक अभियुक्ता और रविता वर्मा पत्नी रमेश वर्मा निवासिनी नन्दानगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि पिछले एक माह से नन्दानगर थाना शाहपुर गोरखपुर मे अपने तीन बच्चो के साथ रह रही है । दिनांक 23/06/2023 की रात को अपने तीनों बच्चों के साथ सो रही थी और अत्यधिक गर्मी के कारण कमरे का दरवाजा खुला था । दिनांक 24/06/2023 को सुबह लगभग 4.30 बजे जब नींद खुली तो वादिनी मुकदमा का सबसे छोटा बेटा अरबाज कमरे से लापता मिला । वादिनी मुकदमा द्वारा हर जगह ढुंढने की कोशिश की गयी परन्तु कहीं कुछ पता नही चल पाया । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे CCTV कैमरों की जाँच पड़ताल से पता चला की एक आदमी आवेदिका के बच्चे को चुराकर ले जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चे को चोरी करने वाले अभियुक्तगण की पहचान कर चोरी किये गये बच्चे को सकुशल बरामद किया गया । तथा बच्चे का व्यपहरण करने वाले दो अभियुक्त व एकअभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 15000रु0- के ईनाम से पुरस्कृत किया गया।