राजस्व परिषद के चेयरमैन का आगमन दुद्धी में 12 अगस्त को

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। राजस्व परिषद के चेयरमैन संजीव मित्तल का आगमन 12 अगस्त को तहसील मुख्यालय पर हो रहा है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष आज शाम को जिला मुख्यालय पर लखनऊ से पहुंचेंगे। वे ‌रात्रि विश्राम करेंगे। 12 अगस्त को जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। तत्पश्चात जिला मुख्यालय से दुद्धी तहसील मुख्यालय पहुंचेंगे। तहसील मुख्यालय पहुंचने के बाद तहसील का निरीक्षण करेंगे। राजस्व परिषद के चेयरमैन के आगमन के मद्देनजर तहसील मुख्यालय की साफ-सफाई और पत्रावली यों को दुरुस्त किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि राजस्व परिषद के चेयरमैन आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है।

ये भी पढ़िए