सोनभद्र : मा0 अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग डाॅ0 देवेन्द्र शर्मा का आगमन जनपद सोनभद्र में 05 अगस्त,2023 को प्रस्तावित है। मा0 अध्यक्ष 05 अगस्त,2023 को प्रातः 10ः00 बजे प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी और आगनबाड़ी केन्द्र लोढ़ी प्रथम का निरीक्षण एंव गोद भराई के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें, प्रातः 11ः00 बजे एस0एन0सी0यू0 वार्ड/पीकू वार्ड, जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी का निरीक्षण एंव बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम तहत नवजात शिशिुओं (बालिकाओं) को बेबी किट एंव बेबी टाॅयलेट का वितरण करेंगें, दोपहर 12ः00 बजे कस्तुरबा गाॅन्धी बालिका विद्यालय उरमौरा का निरीक्षण तथा अपरान्ह 01ः30 बजे सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ बैठक करेगें।