रात ढलते ही हरपुरा कनहर नदी में शुरू हो जाती हैं अवैध खनन का खेल

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र ।जीवनदायिनी नदियों से अवैध खनन थमने का नाम नही ले रहा है, जिससे नदियों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगी हैं। विंढमगंज क्षेत्र में इन दिनों नदियों से बेखौफ़ खनन जारी हैं। खनन कर्ता रातभर खनन को अंजाम देते हैं। रात करीब 11 बजे से कनहर में गोईठा नदी के मुहाने के पास खनन का खेल शुरू होता हैं जो सुबह करीब 5 बजे तक चलता हैं। खनन में लगे ट्रैक्टर रातभर बेखौफ़ फरार्टे भरते हैं। ग्रामीणों की मानें तो हरपुरा गाँव निवासी एक कथित खनन कर्ता रात ढलते ही कनहर नदी से अवैध खनन में जुट जाता हैं और अवैध खनन का बालू जामपानी, सुखड़ा, धूमा सहित झारखण्ड तक रातोंरात गंतव्य तक पंहुचा देता हैं। संबंधित विभागों के मिलीभगत से हरपुरा धोरपा में बड़े पैमाने पर खनन को अंजाम दिया जा रहा हैं फिर भी स्थानीय वन विभाग मौन धारण किए हुए हैं और नदियों का सीना रातभर खनन कर्ता चीरने में जुटे हुए हैं, जिससे एक तरफ बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा तो वहीं दूसरी तरफ कनहर नदी का अस्तित्व भी संकट में पड़ती हुई नजर आ रही हैं।

इस सम्बन्ध में विंढमगंज वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान के सेल फोन 9451723742 पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नही होने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका।

इनसेट –
दो दिन पहले ही उड़ाका दल ने पकड़ी थी बालू लद्दी ट्रैक्टर

विंढमगंज क्षेत्र में अभी दो दिन पहले ही उड़ाका दल ने एक ट्रैक्टर पकड़ कर सीज किया था जबकि एक ट्राली पर भी कार्यवाही करते हुए विंढमगंज रेंज को सुपुर्द किया था लेकिन दो दिन बाद ही स्थानीय वन विभाग के मिलीभगत से हरपुरा -धोरपा बार्डर गोईठा नदी मुहाने के कनहर नदी से अवैध खनन का खेल शुरू हो गया।

ये भी पढ़िए