निष्प्रयोज्य जनरेटरों की नीलामी 28 जुलाई को

सोनभद्र।प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष नीलामी समिति जनपद न्यायालय सोनभद्र ने अवगत कराया है कि दीवानी एवं सत्र न्यायालय, जिला सोनभद्र से सम्बन्धित 5 निष्प्रयोज्य जनरेटरों की नीलामी 28 जुलाई, 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। उन्होेंने बताया कि महिन्द्रा साइलेन्ट डी0जी0 सेट 7.5 केवीए (केन्द्रीय कम्प्यूटर कक्ष) न्यूनतम निष्प्रयोज्य धनराशि 29 हजार 476.80 रूपये, कूपर काप्र्स साइलेन्ट डी0जी0 सेट 30 केवीए (मुख्यालय) न्यूनतम निष्प्रयोज्य धनराशि 42 हजार 292.80 रूपये, महिन्द्रा साइलेन्ट डी0जी0 सेट 7.5 केवीए (केन्द्रीय कम्प्यूटर कक्ष दुद्धी) न्यूनतम निष्प्रयोज्य धनराशि 29 हजार 476.80 रूपये, मुंसफी खण्ड स्थित अश्व शक्ति 7.5 केवीए किर्लोस्कर जनरेटर सेट न्यूनतम निष्प्रयोज्य धनराशि 29 हजार 476.80 रूपये तथा मुंसफी खण्ड स्थित अश्व शक्ति 10 केवीए जनरेटर सेट न्यूनतम निष्प्रयोज्य धनराशि 32 हजार 841.80 रूपये निर्धारित किया गया है, इस हेतु जी0एस0टी0 अतिरिक्त शामिल किया गया है और 5 हजार रूपये की सुरक्षा धनराशि निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़िए