सोनभद्र में लोक अदालत के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान:जिला जज ने दिखाया प्रचार वाहनों को हरी झंडी, बोले- अधिक से अधिक वादों का कराएं निस्तारण

सोनभद्र : राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक आयोजन एवं अधिकाधिक उपयुक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष में समस्त बैंक शाखा प्रबन्धको की आज बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में श्री प्रवीण कुमार सिंह एल0डी0एम0 रीतेश कुमार मुख्य प्रबंधक इण्डियन बैंक क्षेत्रा अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक रामसूरत व अन्य बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए।

सचिव एहसानुल्लाह खान द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक उपयुक्त लम्बित एवं प्री- लिटिगेशतन स्टेज पर ऋण सम्बन्धी प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इस निमित्त एल0डी0एम0 इण्डियन बैंक, सोनभद्र से अपेक्षा की गयी कि वे समस्त बैंको के शाखा प्रबन्धकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करें। एल0डी0एम0 इण्डियन बैंक, सोनभद्र द्वारा पूर्व की तुलना में संख्या की दृष्टि से अधिक प्रकरणों के निस्तारण की संभावना प्रकट की गई।

इसके साथ ही उक्त रा0लो0अ0 में अधिकाधिक प्रकरणों को निस्तारित होने के संबंध में उक्त रा0 लो0 अ0 का जनपद सोनभद्र में ब्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला जज महोदय एवम अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा जनपद न्यायालय सोनभद्र के प्रांगण से प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त सूचना प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र श्री एहसानुउल्लाह खान विशेष न्यायाधीश एसी0एस0टी0 द्वारा गयी है।

ये भी पढ़िए