अजीत कुमार (संवाददाता)

नशा मुक्ति,पंचायत अपनी सरकार का देंगे संदेश
म्योरपुर-सोनभद्र।ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में आयोजित पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण कार्यशाला में चौथे दिन बुधवार को प्रतिभागियों को संवाद शैली,बोलने और दर्शकों के सामने प्रस्तुति की जानकारी एम पी के सीधी जिले के मार्गदर्शक नरेंद्र कुमार ,उमरिया के संतोष दुबे द्वारा दी गई।कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता देवनाथ भाई ने बताया कि नुक्कड़ नाटक कलाकार स्थानीय युवा है जो प्रशिक्षण के बाद चयनित 22 ग्राम पंचायतों में मिशन समृद्धि के सहयोग से ग्राम पंचायत अपनी सरकार, ऐरा प्रथा (खुले में पशुओं को छोड़ने),नशा मुक्ति,बाल विवाह,अंध विश्वास जैसे ज्वलंत मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।गांधी विचारक और समाज कर्मी संतोष दुबे ने बताया कि लोगो तक संदेश पहुंचाने का नुक्कड़ नाटक अच्छा माध्यम है। यह दर्शकों के लिए सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नही बल्कि कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान बताई गई बातें दर्शकों के दिल और दिमाग तक पहुंचता है।इसके लिए जरूरी है की कलाकार अपनी प्रस्तुति अच्छे ढंग से करे।
