
(राहुल गुप्ता)मिर्जापुर : अचितपुर स्थित महावीर विद्या मंदिर में रविवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 19 लोग 1रामवचन 2 लवकुश 3 सुनिता 4 बिरजू 5 त्रिलोकी नाथ 6.समरजीत अंकित कुमार 8.संदीप कुमार सिंह 9 अजय 10 रघुनाथ 1रामवृक्ष 12 घासीराम 13. कल्लू 14 गैरतीवर सिंह घासीराम 16 कन्कनु 17 बुधू 18 पनारू 19 तेतरी देवी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह ने अपने हाथों आयुष्मान कार्ड वितरण किया
अनुराग सिंह विधायक ने कहा कि इस योजना का लाभ मिलने से गरीबों के सामने सबसे बड़ी समस्या इलाज करने की दूर हो गई है भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य दिनेश सिंह मंडल अध्यक्ष डा विजय सिंह आलोक सिंह विधायक प्रतिनिधि ने गरीबों के हित में इसे सरकार द्वारा एक बहुत बड़ा कदम बताया BDO मनीष कुमार सिंह ने आयुष्मान कार्ड के लाभ बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दिया। कार्यक्रम के आयोजक अचितपुर ग्राम प्रधानपति चंदन चौरसिया बरईपुर ग्राम प्रधानपति आलोक चौरसिया पंकज चोरसिया भाई लाल चौरसिया निहोर चौरसिया गुरु चौरसिया सीडीपीओ मैडम की संख्या में आए हुए व ग्राम प्रधानपति चंदन चौरसिया ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें अंगवस्त्रम भेंट किया।