बीए का छात्र हुआ ठगी का शिकार,ठगों ने बीस हजार का चपत लगाया

नरायनपुर (मिर्जापुर)नरायनपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम निजामुद्दीनपुर निवासी युवक मंगलवार को ठगी का शिकार हो गया।दो ठग युवक को बरगला कर बीस हजार रुपया नकदी लेकर चंपत हो गये।
अदलहाट थाना अन्तर्गत ग्राम निजामुद्दीनपुर निवासी भुक्तभोगी सूरज प्रसाद बीए द्वितीय वर्ष का छात्र ने बताया कि बहन के इलाज के लिएअपने जीजा सुक्खू साहनी से बीस हजार रुपया अपने भारतीय स्टेट बैंक के खाता मे ट्रान्सफर कराया था । मंगलवार को लगभग बारह बजे बैकुंठपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 17900/-निकाला ,इसके पूर्व दो हजार एटीएम से निकाला था।जेब का सौ रुपया मिलाकर कुल बीस हजार रुपया लेकर घर जा रहा था ।बैंक के बाहर खड़े दो लोगो ने कुछ दूर ले जाकर नोटो से भरा प्लास्टिक का थैला देते हुए कहा कि मेरा दो लाख रुपया बैंक मे करदो ,इसी मे से अपना बीस हजार निकाल लेना ।साथ ही सूरज प्रसाद का बीस हजार रुपया दोनो ने ले लिया। खाता नम्बर छूट जाने पर कुछ देर बाद पुनः सूरज गया तो दोनो ठग गायब थे।जब सूरज ने ठगों द्वारा दिया गया नोटो का थैली खोला तो सन्न रह गया ।उसमे नोटों की गड्डी की जगह रद्दी कागज था।घर जाकर परिजनो को बताया तो परिजन पुलिस चौकी नरायनपुर मे शिकायत दर्ज कराने पहुंच गये।
चौकी इंचार्ज नरायनपुर राकेश राय ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज से घटना की जानकारी लेने के बाद बताया कि मामला संदिग्ध है। वैसे जांच की जा रही है।

ये भी पढ़िए