ओबरा में सावन के अंतिम सोमवार को होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

(रँगेश सिंह)ओबरा। विगत वर्षों की भंति इस वर्ष भी स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर में सावन मास के अंतिम सोमवार को बाबा बर्फानी की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। श्रीराम मंदिर समिति एवं मानस भवन समिति के तत्वावधान में अमरनाथ गुफा की कलाकृति को कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार की रात तक सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। श्री राम मंदिर समिति के सचिव नीलकांत तिवारी एवं सुनीत खत्री ने बताया कि कारीगरों द्वारा 100 से अधिक बर्फ की सीलियों से बनाई जाने वाली झांकी को देखने पर अमरनाथ गुफा की अनुभूति होगी। बर्फ की दर्जनों सीलियों से शिवलिंग तथा गणेश पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की आकृतियों को उकेरा जा रहा है। बता दें कि विगत कई वर्षों से श्रीराम मंदिर प्रांगण में सावन के अंतिम सोमवार को अमरनाथ गुफा की तर्ज पर बाबा बर्फानी की भव्य झांकी बनाई जा रही है जिसके दर्शन के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार गुफा को शेर के मुँह की आकृति दी जा रही है जो दर्शनीय है। इस मौके पर गिरीश नारायन सिंह, नीलकांत तिवारी, सुमित खत्री, आशीष तिवारी, अमित गुप्ता, शिवम दुबे, अभिषेक, समीर माली, सुरेंद्र सिंह, आलोक जायसवाल, सुमित खत्री , विनोद रोनियार आदि लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़िए