
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में आज थाना बभनी पुलिस द्वारा खोतोमहुआ मोड़ से चेकिंग के दौरान समय करीब 06.50 बजे मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर UP 64 AM 9242 से दो नफर अभियुक्तगण अजय पुत्र केवल गुप्ता उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बरवाटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र, और जगनारायण पुत्र रामजनक उम्र करीब 27 वर्ष ग्राम बरवाटोला थाना बभनी जनपद सोनभद्र के पास से एक पीठू बैग में 4.575 किग्रा नाजायज गाजां बरामद कर गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-140/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।