बभनी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, शांति भंग में 11 लोग गिरफ्तार, थानाध्यक्ष बोले- खलल डालने को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

सोनभद्र : थाना बभनी क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत भिन्न-भिन्न मामूली झगड़े विवाद में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और शांति भंग में धारा 151/107/116 कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

चालान प्रथम पक्ष के खादिम हुसैन पुत्र स्व0 वीरमुहम्मद उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम बडहोर थाना बभनी जनपद सोनभद्र। एवं द्वितीय पक्ष के गफूर पुत्र स्व0 मिठोली उम्र करीब 45 वर्ष, मुन्ना उर्फ सत्तार पुत्र गफूर अली उम्र करीब 26 वर्ष, सलमान पुत्र गफूर अली उम्र करीब 19 वर्ष, छोटू उर्फ हकीम पुत्र यार मुहम्मद उम्र करीब 20 वर्ष, नजरे आलम पुत्र स्व0 जहीर अहमद उम्र करीब 45 वर्ष, गुलाम मुहम्मद पुत्र अशरफ अली उम्र करीब 35 वर्ष, सद्दाम हुसैन पुत्र जव्वाद अली उम्र करीब 22 वर्ष, शमशेर अली पुत्र अलीम अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष समस्त निवासी ग्राम बडहोर थाना बभनी जनपद सोनभद्र गिरफ्तार कर लिया और थाने लाये। तो वहीं पकड़े सभी लोगों को भविष्य में न झगड़ने की चेतावनी देते हुए शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की है। वही थानाध्यक्ष बभनी ने बताया कि अलग-अलग झगड़े और विवाद के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर भविष्य में न झगड़ने की चेतावनी देकर शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की गई है। कहा कि किसी को भी थाना क्षेत्र में अराजकता फैलाने नहीं दी जायेगी। ऐसे लोगो को पुलिस लगातार चिन्हित करती रहेगी। ।

ये भी पढ़िए