
जिम्मेदार अधिकारी भी कतराते है बालाजी पेट्रोल पंप पर जांच करने से..
सिंगरौली : जिले में पेट्रोल पंप का संचालन करने वाले संचालक नियमों को ताक में रखकर कमाई कर रहे हैं, लेकिन ग्राहकों की सुविधाओं के नाम पर मुंह फेर रहे हैं। सिंगरौली जिले के गनियारी बीजपुर रोड की और जाने वाली रोड कचड़ा प्लांट के समीप में संचालित पेट्रोल पंप में ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं को देने से कर रहे मना..
सिंगरौली जिले मे पेट्रोल पंप का संचालन करने वाले संचालक नियमों को ताक में रखकर कमाई कर रहे हैं, लेकिन ग्राहकों की सुविधाओं के नाम पर मुंह फेर रहे हैं। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमिटर दूर गनियारी कचड़ा प्लांट के समीप में संचालित बालाजी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप में ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं को कर रहे अनदेखा वाहनों में हवा भरने के लिए कंप्रेशर मशीन तो है पर वहां हवा नहीं भरी जा रही, क्योंकि मशीन चलाने वाला नहीं है। पेट्रोल पंप का संचालन सुविधाओं को दरकिनार कर किया जा रहा है। यहां ग्राहकों को हवा, समेत अन्य सुविधाएं नहीं मिलने से भटकना पड़ रहा है। संचालक को अपने ग्राहकों को निश्शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराना है, लेकिन एवन पेट्रोल पंप में इस नियम का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है।
लाइसेंस के बाद भूल गए नियम
दरअसल पेट्रोल पंप संचालन के लिए प्रकिया पूरी कर लाइसेंस पाने के बाद भी पंप संचालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। नियम के मुताबिक ग्राहकों के लिए शौचालय, पीने के पानी, गाड़ी में हवा भरने के मशीन की व्यवस्था होनी चाहिए। नियमों के पालन के संबंध में पंप संचालकों से बाकायदा अनुबंध भी होता है, लेकिन उसके बावजूद निर्धारित मापदंडों को ताक में रखकर पेट्रोल पंप चलाया जा रहा है। यही नहीं पंपों में शिकायत पुस्तिका भी रखना अनिवार्य है, जिसमें कोई भी ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। विडंबना है कि शिकायत करने के बाद भी पेट्रोल पंप संचालक उसकी उपेक्षा कर रहे हैं।
वाहन चालको का कहना है की सुविधाएं नहीं तो लाइसेंस निरस्त होनी चाहिए।
बाईक चालको की है माग बालाजी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल की सुद्धता की हो जाँच व पेट्रोल पंप शोपीस के लिए रखे हैं हवा मसीन व शौचालय में लटक रहे हैं ताले और सामने गंदगी का लगा है अम्बार बालाजी फिलिंग स्टेशन मालिक बने अनजान नियम को कर रहे हैं तार तार
पेट्रोल पंप पर जनता को कुछ सुविधाएं बिल्कुल निश्शुल्क मिलती है। मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस के तहत पेट्रोल पंप मालिक आम लोगों को ये सुविधाएं देने के लिए बाध्य होते हैं। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ शिकायत की जा सकती है। ऐसी शिकायत पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद हो सकता है और उस पर जुर्माना भी लग सकता है।
अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इन पेट्रोल पंप संचालकों पर क्या कुछ कार्यवाही करते हैं